महापुरुषों के अवशेष कहाँ कहाँ रखे गए हैं?
इस दुनिया में कई महापुरुष आये और अपने गुणों से लोगों को प्रभावित किया. उनमें से कई तो इतने प्रतिभाशाली थे कि आज यकीन करना मुश्किल लगता है. हर महापुरुष से जुड़ी कुछ यादें हैं कुछ विशेष स्थान हैं. उनकी यादों को दुनिया के अलग-अलग जगहों पर संजो कर रखा गया है. हम आपको बताएँगे उन्हीं कुछ जगहों के बारे में कि महापुरुषों के अवशेष कहाँ कहाँ रखे गए हैं?
श्रीलंका में कैनेडी नाम का एक शहर है. ऐसा कहा जाता है कि वहां पर भगवान बुद्ध के दांत रखे गए हैं.
इसी तरह तुर्की शहर में एक शहर है इस्ताम्बुल. वहां मुहम्मद साहब की दाढ़ी रखी होने के दावे किए जाते हैं. रोम के सेंट जॉन लैटेरन बैसिलिका में इसा मसीह की गर्भनाल सहेज कर रखा गया है.
महान और जीनियस वैज्ञानिक अल्बर्ट आइन्स्टीन की आँखें न्यूयार्क के एक सेफ में हैं. ऐसे ही इनके दिमाग के टुकड़े भी लोगों दिखाने के लिए रखे गये हैं. लेकिन इनकी आँखें आज भी अँधेरे डब्बे में रखी गयीं हैं.
अमरीकी वैज्ञानिक थॉमस एडिसन की आखिरी सांस को परखनली में कैद किया गया है. उसे आज तक मिशिगन के संग्रहालय में सहेजकर रखा गया है. एडिसन के बेटे चार्ल्स ने बाद में इसे अपने पिता के दोस्त हेनरी फ़ोर्ड को दे दिया था. फिर फ़ोर्ड ने इसे अपने नाम से बने संग्रहालय में रखवा दिया.