जानिए भगवान कृष्ण के लाइफ मैनेजमेंट की चार बातें

भगवान कृष्ण के लाइफ मैनेजमेंट की चार बातें
भगवान कृष्ण के लाइफ मैनेजमेंट की चार बातें

ऐसा कहा जाता है कि भगवान श्री कृष्ण 16 कलाओं के साथ अवतरित हुए थे. इसलिए उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं. यदि इनकी बातों को डेली रूटीन बना लें तो हर समस्या का निदान संभव है. आज हम इन्हीं बातों को श्रीकृष्ण का लाइफ मैनेजमेंट कहते हैं. इसलिए जानिए भगवान कृष्ण के लाइफ मैनेजमेंट की चार बातें |

[ez-toc]

जानिए भगवान कृष्ण के लाइफ मैनेजमेंट की चार बातें

यह सभी जो भगवान कृष्ण के लाइफ मैनेजमेंट की चार बातें:

  1. जरूरी है टारगेट पर फोकस्ड रहना
  2. एटीच्यूड पॉजिटिव रखो
  3. प्रेरणादायक बनना
  4. मन पर नियंत्रण

जरूरी है टारगेट पर फोकस्ड रहना

श्रीकृष्ण गीता में कहते हैं, जो भी आपका का

म है, उसे पूरे मन से कीजिए. आपका जो वर्तमान काम है, उसे यदि आप भविष्य की चिंताओं में गिरवी रखकर करेंगे तो अपने लक्ष्य में कभी सफल नहीं हो पाएंगे |

एटीच्यूड पॉजिटिव रखो

भगवान श्रीकृष्ण कर्म करने की बात कहते हैं. जिसमें निडरता, आत्म नियंत्रण, निंदा न करना, विनम्रता और धैर्य शामिल हैं. यदि इन गुणों को अपने अंदर समाहित किया जाए तो भविष्य सुनहरा हो सकता है |

प्रेरणादायक बनना

श्रीकृष्ण ने अपने मानव जीवन में जितनी भी लीलाएं कीं, वह सभी किसी ने किसी तरह से लोगों को प्रेरणा देती हैं। ये लीलाएं जितनी द्वापरयुग में प्रसांगिक थी, उतनी हीं आज भी अपना महत्व रखती हैं. व्यक्ति को हमेशा प्रेरणादायक बनने की कोशिश करते रहना चाहिए, ताकि लोग आपके अनुभव से सीख लेकर अपने जीवन को बेहतर बना सकें |

मन पर नियंत्रण

श्रीकृष्ण गीता में कहते हैं कि लालच, क्रोध, ईर्ष्या और शक ऐसे विकार हैं, जो आपको एक बेहतर इंसान बनने से रोकते हैं. कुशल मैनेजमेंट का सूत्र है कि इन मनोविकारों से दूर ही रहना चाहिए. गीता में भगवान ने इन मनोविकारों से बचने की सीख दी है |


Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap