SSD Meaning in Hindi
अगर हम इसमे देखे तो SSD का पूरा नाम Solid State Drive होता हैं l यह एक Storage Device होता है, जिसमे Data Store करने के लिए Microchip लगा हुआ होता हैं l मेमोरी स्टिक के जैसा इसमे कोई Moving Parts नहीं होता हैं और यह Microchip में Data को Store करता हैं l नीचे हम पड़ेगे की SSD Kya Hota Hai |
SSD Ki Ka Avishkar Kab Hua
इसका अविष्कार 1978 में किया गया एवं अर्धचालक के साथ इनका इस्तमाल किया जाता था l SSD, HDD से बेहतर कम करता हैं तथा SSD, HDD से तेज काम करता हैं l क्योकि यह IOPS पर डाटा फंक्शन को पडता और लिखता है l शुरुआत में SSD का इस्तमाल Solid Drive के रूप में किया जाता हैं l उसके बाद SSD में डाटा जमा करने के लिए तेज गति वाले DRAM का उपयोग किया गया था l SSD Kya Hota Hai
चुकी Solid State Drive में स्टोरी या प्राप्त करने के लिए एक प्रकार की Flash Memory (NAND Chip) का उपयोग होता हैं l इसी कारण SSD, HDD की अपेक्षा अधिक फ़ास्ट काम करता है l SSD Kya Hota Hai
SSD Ke Fayde in Hindi
मै आसा करता हूँ की आपको SSD क्या है ? इसके बारे में समझ आ गई होगी l अब हम बात करेंगे SSD के लाभ के बारे में और मै कोशिश करूँगा की इसके बारे में पूरी तरह समझा सकू l SSD Ke Fayde in Hindi
कंप्यूटर में SSD होने के बहुत से फायदे हैं l जो आगे हम बतायेगे l चलिये अब कुछ SSD Ke Fayde in Hindi इन हिंदी पढ़ती है:
गति (Speed)
चूँकि SSD में मैकेनिकल पार्ट्स के बजाये इलेक्ट्रॉनिक सर्किट का इस्तमाल होता है , जिसके करण डाटा एक्सेस करने की गति बहुत ज्यादा बढ़ जाती हैं l इससे हमे ये फायद होता की कोम्पुटर के कोई भी प्रोग्राम्स को खोलने में ज्यादा समय नहीं लता है और ये हार्ड ड्राइव के मुकाबले ज्यादा तेज चलता है l
विश्वसनीय और टिकाऊ (Reliable & Durable)
अगर हम सही शब्दों में समझाए तो सॉलिड ड्राइव, हार्ड ड्राइव से ज्यादा मजबूत और टिकाऊ होता है और मै इसके Storage की बात करू तो अगर किसी कारण से आपका लैपटॉप गिर जाए ऐसी स्थिती में SSD को कोई हानि नहीं होगी और आपका डाटा भी सेफ रहेगा l
आवाज (Sound)
मै आपको बता दू की सॉलिड ड्राइव में कोई साउंड नहीं होती है, इसलिए इसे नॉन – मैकेनिकल डिवाइस भी कहा जाता हैं l आप ज्यादातर कंप्यूटरो में देखते होंगे की साउंड होता है तो मै बता दू की वह सॉलिड ड्राइव नहीं हार्ड ड्राइव होता हैं l क्योकि SSD में आवाज नहीं होता हैं l
निष्कर्षतो Solid State Drive (SSD) क्या है? ये एक नई तकनीक की स्टोरेज डिवाइस है, जो धीरे-धीरे कंप्यूटरों में पुरानी हार्ड डिस्क ड्राइव की जगह ले रही है। यही कारण हैं की SSD कई मायने में HDD से अच्छा है जिसके बारे में हमने ऊपर विस्तार से बताया है l आशा करता हूँ की, यह पोस्ट पढ़कर आपको इससे जुड़ी बहुत सी जानकारियाँ मिली होगी ।
FAQ Related to SSD Kya Hota Hai
SDD का मतलब क्या होता है?
अगर हम इसमे देखे तो SSD का पूरा नाम Solid State Drive होता हैं l यह एक Storage Device होता है, जिसमे Data Store करने के लिए Microchip लगा हुआ होता हैं l
कंप्यूटर में SSD के होने का क्या लाभ है?
मै आसा करता हूँ की आपको SSD क्या है ? इसके बारे में समझ आ गई होगी l अब हम बात करेंगे SSD के लाभ के बारे में और मै कोशिश करूँगा की इसके बारे में पूरी तरह समझा सकू l SSD Ke Fayde in Hindi